बेल्थरा रोड (बलिया) लाॅकडाउन के बीच सभी को घरों में रखने की कवायद, प्रशासन सख्ती से करा रहा इसका अनुपालन भी। बावजूद इसके एक गांव ऐसा है जहां बाहर काम करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक लोग लाॅकडाउन के चलते गांव आ गए हैं और पूरे क्वारंटाइन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव में बेरोकटोक घूम रहे हैं। ग्राम प्रधान लाचार तो अन्य लोग भी मुंह खोलने की स्थिति में नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत कायम है। क्या यह स्थिति प्रशासन ही नहीं बल्कि इलाकाई लोगों के लिए भी सिरदर्द नहीं बन सकती…?
इसें भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच ब्लास्ट कर उड़ाया जाएगा 190 साल पुराना अंग्रेजों का बनाया ये पुल
मामला बेल्थरा रोड तहसील के खंदवा गांव का है। ग्राम प्रधान सुदामी देवी का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने के बाद अन्य जगहों पर काम करने वाले निवासी गांव में आए हैं। इस संबंध में उन्होंने थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को सूचित भी किया है लेकिन इस संबंध में कोई पहल नहीं हुई। बाहर से आए लोग गांव में धड़ल्ले से घूम रहे हैं। ग्राम प्रधान ने आशंका जताई है कि इनकी वजह से कोरोना वायरस गांव में फैल सकता है। ग्राम प्रधान ने शुक्रवार को कोविड-19 के कंट्रोल रूम को भी इस मामले से अवगत करा दिया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय