सिकंदरपुर (बलिया) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलतें गरीबों व असहायों मे भुखमरी की स्थिति पैदा ना हो इसलिए समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व समाज के संपन्न लोगों द्वारा लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत सिकन्दरपुर स्थित मोहल्ला डोमनपुरा मे युवा भाजपा नेता विनीत पाण्डेय “बिट्टू” के आवास पर विनीत पाण्डेय व अशोक शर्मा बजाज एजेंसी के विशेष सहयोग से भाजपा के क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व नगर पंचायत चेयरमैन रविन्द्र वर्मा ने नगर के सैकड़ों गरीब असहाय तथा जरुरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री का सामान वितरण किया। खाद्य सामग्री पाकर गरीब व असहायों के चेहरे खिल उठे।
Must Read: इस गांव में छत के सहारे घर मे घुसे चोरों ने नगदी व जेवर पर किया हाथ साफ
इस दौरान विधायक ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने घरों में रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का जिम्मेदारी के साथ पालन करें। तथा सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का गंभीरता से अनुपालन करने को कहा। बताया कि सरकार द्वारा रोजीरोटी से प्रभावित परिवारों को समय-समय पर सभी प्रकार की सहायता पहुंचाई जा रही है। सरकार की मंशा है कि इस महामारी के दौरान प्रदेश का कोई भी परिवार भूखा ना रहे। इस अवसर पर विनीत पाण्डेय उर्फ बिट्टू ने कहा कि महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। जिसके कारण गरीब परिवारों को घर में खाने पीने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए क्षेत्रीय विधायक के निर्देशन में यह सारी व्यवस्थाएं कराई गई है।
Must Read: लॉकडाउन के बीच त्यौहारों के मद्देनजर इस पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए ये निर्देश
और आगे भी गरीब परिवारों को हर तरह की सहायता पहुंचाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। कहा कि इस आपात स्थिति में कोई भी गरीब परिवार भूखा ना सोए। यहीं हमारा निरंतर प्रयास है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार, सुरेंद्र पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, मुकुल पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। वहीं लॉकडाउन के अनुपालन व सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी सिकंदरपुर अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता