लखीमपुर खीरी (ब्यूरों) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश मे लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को अनेकों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भी मंगलवार को ऐसा ही कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां लॉकडाउन के बीच एक ऐसी शादी हुई जिसके बाद दूल्हे को मजबूरन बाइक पर बिठाकर ही दुल्हन को विदा कराना पड़ा। सात फेरे लेने के बाद लड़की के परिवार वालों ने दुल्हन को विदा कर दिया। दूल्हे को बाइक से दुल्हन को लेकर अपनें घर लौटना पड़ा।
Must Read: महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हुई निर्मम हत्या पर इस संगठन के जिलाध्यक्ष ने जताया विरोध, कार्यवाही की किया मांग
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिंगाही के ग्राम पंचायत निबोरिया के मजरा प्रेमनगर निवासी राजेश की शादी थाना निघासन के गाव झंडी निवासी राधिका से तय थी। 20 अप्रैल को शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लेकिन लॉकडाउन के कारण धूम-धाम से शादी का कार्यक्रम नहीं हो पाया। दोनों परिवारों ने सामाजिक दूरी बनाकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए तय तिथि पर ही शादी करनें का फैसला लिया। सोमवार को चार बाइकों से बारात लेकर दूल्हा अपने पिता और भाइयों के साथ पहुंचा। रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए और शाम को वह दुल्हन को बाइक से ही विदा कराकर अपने घर ले गया।
रिपोर्ट- लखीमपुर खीरी डेस्क