यूपी: कोरोना महामारी से इस BJP नेता के पिता की हुई मौत, महानगर अध्यक्ष समेत विधायकों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
मेरठ (ब्यूरों) गुरुवार की रात कोरोना वैश्विक महामारी से चौथी मौत हो गई। मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भाजपा नेता के पिता का देहांत हो गया। उनकी दो दिन पूर्व रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उधर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायकों, पार्टी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई। हालांकि महानगर अध्यक्ष के करीबी के पॉजिटिव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग संपर्को की खोज बीन में जुटा है।
उधर, शाम में भाजपा महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के सदस्यों को 14 दिनों के क्वारंटाइन के लिए मेरठ से हस्तिनापुर शिफ्ट कर दिया गया है। डीएम और सीएमओ ने भाजपा नेता के पिता की मौत और नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी पार्टी नेता, उसके भाई और पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। भाजपा नेता के पिता को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति बहुत ही चिंताजनक थी। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई।
वहीं महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार के दो सदस्यों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायक सोमेन्द्र तोमर, सत्यप्रकाश अग्रवाल सहित छह अन्य भाजपा नेताओं का सैंपल जांच के लिए भेजा गया गया था। गुरुवार को सुबह से इनके रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही थी। दोपहर बाद मेडिकल कालेज की लैब से जांच रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। डीएम और सीएमओ की ओर से यह सूचना जारी की गई। सूचना जारी होने के बाद पार्टी के नेताओं, सांसद, विधायकों ने थोड़ी राहत महसूस की। हालांकि सीएमओ का कहना है कि करीब 300 लोगों की सूची तैयार की गई है, जो साबुन गोदाम के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में रहे।
रिपोर्ट- मेरठ डेस्क