सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मुड़ियापुर मोहल्ले में संचालित मदरसे के संचालक द्वारा पढ़ने वाले 14 वर्षीय नाबालिग छात्र से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मिल्की मोहल्ला निवासी फिरोज पुत्र जहीर ने सिकन्दरपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र मोहम्मद खालिद (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष कस्बा के मुड़ियापुर स्थित मदरसा मीर शेखुल उलूम में पढ़ता है।
Must Read: आइए जाने यूपी के कौन से हैं वों 15 जिले, जहां पर सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान मिल सकती है छूट
जिसका संचालक मंजिल पुत्र मुमताज अहमद खान निवासी डोमनपुरा है। दिनांक 28 अप्रैल को मदरसे के संचालक द्वारा मेरे पुत्र को मदरसे पर बुलाकर लॉकडाउन में पुनः अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। लड़का किसी तरह वहां से घर भाग कर आ गया और घटना की जानकारी दिया और बताया कि मेरे साथ पहले भी यह दर्जनों बार अप्राकृतिक दुष्कर्म कर चुका है। यह सुन परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने पूरी घटना की जानकारी चौकी प्रभारी अमरजीत यादव को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत मे आ गई।
Must Read: भाजपा के इस सांसद नें कोरोना संदिग्धों की सूचना देनें को लेकर किया यें बड़ा एलान
तत्काल कार्यवाही करतें हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया। सूत्रों की माने तो यह मौलाना कुछ दिन पहले लीलकर गांव में भी 5 बजे सुबह ही पहुंच गया था। जिसके बाद वहां के इलाकाई लोगों ने उसका विरोध किया था। पता चला कि वह गांव के किसी लड़की के साथ गया है। जब पुलिस ने लड़की के परिजनों पर दबाव बनाया तो वह लड़की को छोड़ वहां से फरार हो गया था। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि तब तक इस मौलाना के दूसरे कारनामे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता