Must Read: लॉकडाउन मे कड़ी सुरक्षा के बीच युवती का इन दो युवकों ने किया अपहरण, खेत मे किया रेप, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर
सूचना पर पहुंचे एक सिपाही ने उसे दोबारा इधर न आने की कड़ी हिदायत देते हुए दवा के साथ उसे वापस लौटा दिया। बता दें कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक व घातक महामारी से बचाव हेतू पूरे देश में ऐहतियात बरती जा रही है। लॉकडाउन को चार मई से फिर बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी पुलिस प्रशासन को आगाह किया है उत्तर प्रदेश की सारी सीमाओं को सील कर दिया जाय कि कोई बाहरी सूबे में आने न पाए। बलिया जिले में भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है। इसी बीच बिहार से दवा लेने आयी एक महिला ने सबके कान खड़े कर दिए हैं।
Must Read: इस गांव में हुआ अत्याधुनिक मोबाइल फुल बॉडी सैनिटाइजर टनल और मॉडल हैंडवाश रूम का लोकार्पण
बताते हैं कि बिहार के मलपुरवा, दरौली की यह अधेड़ महिला शनिवार को नदी के रास्ते यूपी में सिकन्दरपुर नगर पंचायत में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंच गई। अधेड़ महिला द्वारा बोली जा रही भाषा के आधार पर दुकानदार को जब शक हुआ तो उस महिला से पुछताछ की। तब पता चला कि वह बिहार के दरौली स्थित मलपुरवा से दवा लेने आई है। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना सिकन्दरपुर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने अधेड़ महिला से नाम पता पूछकर दोबारा न आने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
Must Read: लॉकडाउन के दौरान ग्रीन जोन वाले इलाकों में खुल सकेंगी शराब और पान की दुकानें, पर यें होगी बड़ी शर्ते
क्या उस महिला की जांच हुई ?
चाहिए तो यही था कि प्रशासन उस महिला की जांच कराता। कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों की बारीकी से अध्ययन करता लेकिन बिना किसी फार्मिलिटी के उसे जाने दिया गया। अगर उसमें कोरोना के लक्षण मिले होते तो… । अधेड़ महिला प्रशासनिक व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बड़े आराम से बार्डर पार कर सिकन्दरपुर कैसे पहुंच गई। ये भी तहकीकात का विषय है। कहना गलत न होगा कि अगर इसी तरह प्रशासनिक व्यवस्था लचर बनी रही तो ग्रीन जोन का सेहरा उतरने में तनिक देर नहीं लगेगी। समय उपयुक्त है प्रशासन के लिए कि अपनी तैयारियों व चल रही व्यवस्थाओं की फिर समीक्षा करे। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बलिया के पड़ोसी जिले कोरोना की आग में बुरी तरह झुलस रहे हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय