बलिया: मासूमपुर छेड़खानी कांड में एक और मौत, अब तक दो मरे, डीआईजी ने किया मौका मुआयना, एसपी से भी ली घटना की जानकारी
बलिया (ब्यूरों) जनपद के खेजुरी थानांतर्गत मासूमपुर गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी में घायल एक और युवक वसीम उर्फ बगेदू ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। बता दें कि गांव में मामूली विवाद को लेकर दो वर्गों के बीच सोमवार की शाम खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें एक पक्ष ने चाकू से हमला कर वसीम अहमद को लहूलुहान कर दिया था। उसकी चीख सुनकर मौके पर पहुंचे 18 वर्षीय फरदीन खान उर्फ हमजा, 20 वर्षीय मुराद ,16 वर्षीय तौसीफ उर्फ गोलू, 19 वर्षीय सुहेल खान, 22 वर्षीय आसिफ व 18 वर्षीय सोनू के ऊपर भी हमला कर उन्हें भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था।
वहीं दूसरे पक्ष से मिथुन चौरसिया को भी चोट आई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर भेजवाया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से रेफर हो कर वाराणसी जा रहे फरदीन खान उर्फ हमजा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था और मंगलवार की रात वसीम उर्फ बगेदू ने भी दम तोड़ दिया। उधर मंगलवार की देर शाम डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे भी मासूमपुर पहुंच गए और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी इस घटना के बारे में जानकारी ली। घटना को लेकर गांव में पीएसी के साथ पुलिस बल अब भी डेरा डाले हुए है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता