लॉकडाउन के बीच दो ट्रकों मे लाखों की शराब भरकर हरियाणा से जा रहीं थीं बिहार, यूपी STF ने कार्यवाही कर एक को किया गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरों) लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टिंग की छूट मिली तो शराब का अवैध कारोबार करने वाले भी सक्रिय हो गए। हरियाणा से दो कंटेनर अंग्रेजी शराब बिहार भेजी जा रही थी। लखनऊ एसटीएफ और कानपुर के महराजपुर थाने की पुलिस ने प्रयागराज हाईवे से शराब से भरे दो कंटेनर पकड़े हैं। कीमत लाखों में बताई जा रही है। दोनों के ट्रक चालक और खलासी भाग गए लेकिन एक को दबोच लिया है। महाराजपुर थानेदार राघवेंद्र सिंह के अनुसार एसटीएफ की सूचना के आधार पर कानपुर से प्रयागराज जाने वाले हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
करीब सैकड़ों गाड़ियों को चेक करने के बाद दो कंटेनर पकड़े गए। दोनों कंटेनर बंद थे। पुलिस की चेकिंग को देख कंटेनर में सवार आरोपित भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को पकड़ लिया। जिसके बाद कंटेनर खोलकर देखा तो दोनों में लाखों की कीमत की शराब लदी हुई थी। महाराजपुर एसओ ने बताया कि शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। दोनों कंटेनर में अंग्रेजी शराब के तीन ब्रांड लादे गए हैं। इनकी गिनती कराई जा रही है। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- कानपुर डेस्क