बलिया (ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बुधवार की दोपहर बैरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने यूपी-बिहार सीमा की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी से जानकारी लेने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं यूपी-बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से सीमा पर सारी गतिविधियों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिये। मुकदमों के विवेचना रजिस्टर का अवलोकन करने के साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को फटकार लगाते हुए एसपी ने लंबित सारी विवेचनाओं का जल्द से खत्म करने का दिशा निर्देश दिया।
Must Read: कोरोना महामारी के बीच दिखा दोस्ती का यह गाढ़ा रंग, काल के गाल से छीन लाया अपनें इस दोस्त की जिन्दगी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर किसी भी कार्य में लापरवाही हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं मालखाना का निरीक्षण करने के साथ ही मालखाना रजिस्टर का भी अवलोकन कर पुलिस अधीक्षक साफ-सफाई को लेकर काफी नाराज दिखे। एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिये कि तत्काल थाना परिसर की साफ-सफाई करायें। अगली बार आऊं तो कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इस मौके पर चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय