शुक्रवार की सुबह परिजनों ने उसकी खराब सेहत की जानकारी ग्राम प्रधान स्मृति सिंह को दी। ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी रकीफ अख्तर को दी फिर तत्काल युवक को एंबुलेंस से स्थानीय पीएचसी पर लाया गया और उसकी स्थिति कोरोना संदिग्ध देख बलिया भेज दिया गया। गौरतलब है कि बीमार युवक का एक और भाई धनु भी मध्य प्रदेश से हाल ही में आया है दोंनों भाई घर के अलग अलग हिस्से में होम क्वारंटीन है। युवक के इलाज के लिए एंबुलेंस से ले जाने को लेकर आसपास के लोंगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं वहीं लोगों मे कोरोना वायरस फैलने का डर व भय व्याप्त है।
बलिया: सांस फूलने व सीने में दर्द की शिकायत पर इस युवक को चिकित्सकों ने किया जिला अस्पताल रेफर, कोरोना के संदेह को लेकर लोगों मे भय व्याप्त
रतसर (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना व बन्द हो चुकी फैक्ट्रीयों में काम के न होने के कारण कामगारों के समक्ष घर पलायन के अतिरिक्त कोई विकल्प न होने कि स्थिति में स्थानीय कस्बा क्षेत्र निवासी विशाल चौहान नामक युवक की 17 मई को दिल्ली से घर आने के बाद अचानक सांस फूलने व सीने में दर्द की शिकायत पर शुक्रवार को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। कस्बा क्षेत्र के रतसड़ खेजुरी मार्ग निवासी विशाल चौहान (26 वर्ष) 17 मई को दिल्ली से बलिया पहुंचा था। जिला चिकित्सालय से थर्मल स्क्रीनिंग कराकर घर पर क्वारंटीन में था। जब वह घर आया तभी से सर्दी, हल्का बुखार व सांस फूलने की समस्या से परेशान था। गुरूवार की रात वह अपने परिजनों से सीने में ज्यादा दर्द होने की शिकायत की।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय