रतसर (बलिया) जनपद में बढते कोरोना मरीजों के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। सोमवार को जिला सर्विलांस अधिकारी डा० ए. के. मिश्रा के निर्देश पर जनपद से सर्विलांस टीम के साथ स्थानीय पीएचसी के चिकित्सीय स्टाफ ने रतसर कलां गांव के संक्रमित मरीज के क्लोज कन्टैक्ट में रहने वाले परिजन एवं साथ रह रहे लोगों की गहनता से स्क्रीनिंग एवं जांच करके आठ व्यक्तियों को सैम्पलिंग के लिए चिन्हित किया एवं उसकी रिपोर्ट जनपद पर भेज दी। स्क्रीनिंग एवं जांच टीम में डा० मुख्तार यादव, धनेश पाण्डेय एवं बीसीपीएम अनिल कुमार मौजूद रहे।
Must Read: यूपी के बलिया जिले में कोरोना को हराकर यें 14 मरीज लौटे अपने घर, दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एल-1 अस्पताल से मिली छुट्टी
दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन के सेक्टर मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश के देखरेख में हाट स्पाट को बैरिकेट कर पुलिस की तैनाती कर दी गई। ज्ञान प्रकाश ने बताया कि हाट स्पाट घोषित क्षेत्र में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जायेगी। साथ ही देर शाम उ० प्र० सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने रतसर ग्रामसभा के संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया तथा ताजा स्थितियों का जायजा लिया और खण्ड विकास अधिकारी गड़वार को निर्देशित भी किया कि संक्रमित क्षेत्र के साथ ही पूरे ग्रामसभा को सेनिटाइज कराये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय