खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो) अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 464 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्रों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा है। जिस पर जांच किया जाना है। प्रकरण की जांच एसआईटी द्वारा किया जा रहा है। ये सभी शिक्षक सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी से वर्ष 2004 से 2014 में मध्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्ण किये है। शासन से पत्र पाते ही विभाग सक्रिय हो गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने इसके लिये 6 सदस्यीय टीम गठित किया है। ये टीम सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से विवरण के अनुसार दो प्रतियो में सभी कागजात प्राप्त करेगी और उसे अभिलेखों के संरक्षित करेगी। प्रस्तुत अभिलेखों को सम्बन्धित संस्था से सत्यापन भी कराया जायेगा और उसे भी अभिलेख में संरक्षित किया जायेगा।
Must Read: कोरोना वायरस ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे मे आए 22771 नए मामले, 442 लोगों की हुई मौत
यह कार्यवाही एक सप्ताह में किया जाना है। शिक्षक लिस्ट के अनुसार बैरिया ब्लॉक के 8, नवानगर ब्लॉक के 6, पंदह ब्लाक के 18, रसड़ा ब्लॉक से 42, बलिया नगर से 7 बांसडीह में 28, बेलहरी में 42, बेरुआरबारी ब्लॉक में 22, चिलकहर ब्लॉक के 20, दुबहर ब्लाक में 32, गडवार ब्लाक में 51, हनुमानगंज ब्लाक में 16, मनियर ब्लाक में 11, मुरली छपरा ब्लाक में 20, नगरा ब्लाक में सर्वाधिक 65, रेवती ब्लाक में 6, सीयर ब्लाक में 13 एवं सोहाव ब्लॉक में 48 शिक्षकों के नाम शामिल है। जांच समिति मे खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय मोतीचंद चौरसिया, खंड शिक्षा अधिकारी गड़वार सुनील कुमार, जिला समन्वयक सामुदायिक नुरुल हुदा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रवीण कुमार यादव, प्रशांत कुमार पांडे सहायक नियुक्ति लिपिक एवं करुणेश श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक शामिल हैं।
रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय