खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के मनियर मार्ग पर स्थित संजीवनी मेडिकेयर एवम सर्जिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर, फिजिशियन व सर्जन डॉ आशुतोष गुप्ता ने सभी क्षेत्रवासियों को सावन के पहलें सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देतें हुए इस मौके पर क्षेत्रवासियों को एक अनोखी सौगात दी हैं। सावन के पहले सोमवार पर डॉ आशुतोष गुप्ता ने “खबरें आजतक Live” से एक विशेष मुलाकात के दौरान बताया कि पूरे सावन महीने मे किसी भी मरीज़ से किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नही ली जाएगी। बताते चलें कि डॉ आशुतोष गुप्ता मरीजों के उपचार के साथ साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। क्षेत्र में कोई भी आपदा या विपदा आ जाये तो ऐसे समय में वे हमेशा चार कदम आगें बढ़कर लोगों की मदद करने का कार्य करते रहते हैं। जिसके वजह से आए दिन डॉ आशुतोष गुप्ता मीडिया के ताजातरीन सुर्खियों में भी छाए रहते हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
Must Read: विवेकानंद शाखा द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा का उत्सव, मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह ने कहीं ये बातें