खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया) जनपद का सर्वश्रेष्ठ तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी अकादमी बंशीबाजार के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा हैं। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। 97.4 प्रतिशत अंक पाकर सूरज मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष कुमार गुप्ता ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सौरव कुमार गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषयवार विषयों में गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सुरज मौर्य ने विद्यालय तथा जनपद दोनों मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
Must Read: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा मे ज्ञानकुंज अकादमी के छात्र- छात्राओं ने लहराया अपना परचम, आइए जानें किसकों मिलें कितने प्रतिशत अंक
एक बार पुनः विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम गौरवान्वित हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र नाथ सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय तथा अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय द्वारा परीक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई भी दी। इस अवसर पर विद्यालय की उप- प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह, नेहा तिवारी, निशा तिवारी, साधना वर्मा, नर्मदा गुप्ता, अनिल शर्मा, सुशील चतुर्वेदी, बबलू राजभर, अमजद, ए के पाण्डेय, विनय आदि समस्त विद्यालय परिवार ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता