गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क पहनना उचित नहीं समझ रहे हैं। शनिवार को दतिया जिला के भाण्डोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान न तो वह मास्क पहनने हुए नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे
खबरें आजतक Live |
गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री @drnarottammisra ने आज भाण्डेर में आयोजित सम्मान समारोह में 25 प्रबुद्वजनों का शाॅल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।@JansamparkMP pic.twitter.com/409B2K4r7B— PRO JS Datia (@PROJSDatia) July 25, 2020
इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित थे। शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं। हालांकि शिवराज सिंह चौहान की अपील का असर उनके गृह मंत्री पर ही नहीं हो रहा है। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में तो जा ही रहे हैं साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। दतिया जिला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वह बिना मास्क पहने नजर आए।
रिपोर्ट- भोपाल डेस्क