रक्षाबंधन व बकरीद के मद्देनजर सिकन्दरपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दुकानदारों को दिये सख्त निर्देश
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया) मुख्य त्यौहार बकरीद व रक्षाबंधन के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व मे शुक्रवार को थाना के समस्त उपनिरीक्षक व पुलिस की उपस्थिति में पूरे नगर मे फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च जल्पा चौक से शुरू होकर गंधी मोहल्ला, गुरुजी का मोड़ होते हुए कमलेश्वर हलवाई के पास से डोमनपुरा होतें हुए आनंदी मोड़ से हॉस्पिटल चौराहा से जलपा चौक, न्यू मार्केट होते हुए सिकंदरपुर चौराहें पर मनियर रोड व बेल्थरा मार्ग पर भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों पर भी नकेल कसा।
Must Read: कोरोना का कहर: बलिया जनपद मे शुक्रवार को मिले 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आइए जानें किस क्षेत्र मे मिले कितने पॉजिटिव
दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दिया कि इस कोरोना महामारी मे मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। बिना मास्क लगाएं ग्राहक को सामान न दे, अगर दुकानदार मास्क नहीं लगा रहा है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। फ्लैग मार्च मे मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, दुर्गादत्त राय, लव कुमार, भानु पांडे, शैलेश कुमार, रईस अहमद, दिलीप कुमार, अशोक सोनकर व प्रमोद यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय