खड़ी ट्रेलर गाड़ी के केबिन में घूसकर पैसा चुरा कर भाग रहें चोर को ग्रामीणो ने पकड़ कर पहले तो किया अपना हाथ साफ, फिर रस्सी से बांधा
खबरें आजतक Live |
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में मंगलवार को खड़ी ट्रेलर गाड़ी के केबिन में घूसकर पैसा चुरा कर भाग रहें चोर को ग्रामीणो ने पकड़ कर पहले तो अपना हाथ साफ किया फिर रस्सी से बांध दिया। घटना के सम्बंध मे मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे ट्रेलर चालक दिलीप शाह अपनी गाड़ी खड़ा कर चाय पी रहा था।उसी समय अचानक एक ही मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग आये और पीछे बैठा ब्यक्ति मोटरसाईकिल से उतरकर ट्रेलर गाड़ी के केबिन का दरवाजा धीरे से खोलकर अन्दर घूस गया और गाड़ी के अन्दर रखा पैसा चुराने लगा। तभी होटल पर चाय पी रहे चालक की नजर केबिन पर पड़ी तो वह गाड़ी के तरफ उसें पकड़ने के लिए दौड़ा। उसी समय मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल लेकर भाग गया और गाड़ी के अन्दर चोरी कर रहा युवक गाड़ी से कूदकर भागने लगा। अपने को पकड़े जाने की संभावना को देख स्वंय ही अपना पैंट-सर्ट उतार कर भागने लगा।तभी उसे भागता देख ग्रामीण दौड़ाकर पकड़ लिए और उसे मारे-पीटे भी। जिसके बाद उसका पैर रस्सी से बांध कर घेरे रखा। उसमें से कुछ लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया। चालक दिलीप शाह ने बताया कि केबिन में पांच हजार रूपये रखा था। जिसमें केवल दो हजार रूपये ही गाड़ी के पास चोर द्वारा फेका हुआ मिला।शेष तीन हजार अभी तक नहीं मिला है। मौके पर पहु़ची पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो पकड़ा गया युवक ने अपना नाम अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व० गिरीश, निवासी मलीन बस्ती डाला का रहने वाला बताया। पुलिस उसे पकड़ कर अपनें साथ ले गयी।
रिपोर्ट- संवाददाता अर्जुन कुमार सिंह