मेरठ के व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि मैं गुर्दा बेचना चाहता हूं, पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए फीस भरनी हैं। कृप्या बात को सीरियस समझें। पुलिस बिना सुविधा शुल्क के काम नहीं कर रही है। संजय गुर्जर नाम के व्यक्ति के ट्वीट के बाद मेरठ पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान
खबरें आजतक Live |
मेरठ (उत्तर प्रदेश) मेरठ के एक व्यक्ति ने ट्वीट करके कहा कि पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए फीस देनी है इसके लिए गुर्दा बेचना चाहता हूं। कंकडखेड़ा की पुलिस के खिलाफ युवक ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर की जिसमें कहा कि बिना सुविधा शुल्क के पुलिस काम नहीं कर रही है। पुलिस को फीस देनी है इसलिए गुर्दा बेचना है। मेरठ के व्यक्ति ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिना फीस के सुनवाई नहीं हो रही है। 14 अगस्त से दो बार तहरीर दे चुका हूं। कृप्या मामले को सीरियस समझें। इसके बाद मेरठ पुलिस ने मामले को समझ कर ट्वीट कर पूछा कि उपरोक्त प्रकरण किस थाने से संबंधित है। अवगत कराया जाए, मामले की कार्रवाई की जाएगी। मेरठ के संजय गुर्जर नाम के व्यक्ति ने मंगलवार की शाम ट्वीट करके मेरठ पुलिस की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।
रिपोर्ट- मेरठ डेस्क