कानपुर में एक वाईफाई मिला जिसका नाम हैं पाकिस्तान जिंदाबाद। राउटर और नाम रखने वाले की तलाश में जुटी कानपुर पुलिस।
खबरें आजतक Live |
कानपुर (उत्तर प्रदेश) कानपुर में बुधवार देर रात तब हड़कंप मच गया जब पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके एक शख्स ने जानकारी दी कि उसके इलाके में पाकिस्तान जिंदाबाद नाम का वाईफाई चल रहा है। कानपुर की कबाड़ी वाली गली से देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पहुंचा। कबाड़ी मार्केट निवासी प्राइवेटकर्मी अमित शुक्ला ने फोन पर बताया कि उसके घर के पास के एरिया में किसी के यहां पाकिस्तान जिंदाबाद नाम से वाई फाई चलाया जा रहा है। जिसका नेटवर्क उसके घर में भी आ रहा है। अमित ने कहा कि उसने अपने मोबाइल में अपने घर का वाईफाई जोड़ने के लिए जब उसे ऑन किया तो उसपर पाकिस्तान जिंदाबाद के नाम से वाईफाई मिला। जिसे देखकर वो हैरान हुआ और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी। मौके पर पहुंचे एसपी साउथ का चार्ज देख रहे सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। पुलिस उस राउटर को खोज रही है, जिसमें इस नाम का प्रयोग किया गया है। राउटर मिलने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक उस वाईफाई राउटर की तलाश में लगी रही। इलाके में पाकिस्तान जिंदाबाद नाम के वाईफाई राउटर और इसका नाम रखने वाले शख्स की खोज चलती रही। पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम फोन करके अमित ने जानकारी दी। अमित ने कहा कि वो देर रात ऑफिस से घर लौटा तो ऑफिस से उसे फोन आया और उसे मेल पर भेजी एक फाइल देखने के लिए कहा गया। मेल खोलने के लिए अमित ने इंटरनेट क्नैक्ट करना चाहा तो उसे इस वाईफाई की जानकारी हुई।
रिपोर्ट- कानपुर डेस्क