बरवा पट्टी थाने के लॉकअप से दो आरोपी हथकड़ी सहित हुए फरार, रात भर छापेमारी के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ें दोनों आरोपी।
खबरें आजतक Live |
कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) बरवा पट्टी थाने के लॉकअप से गुरुवार को दो आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गए। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कई टीमें बनाकर पुलिस ने रात भर छापेमारी की। सुबह दोनों को पकड़ लिया गया। बरवापट्टी थानाक्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर जमुनिया में नागेश्वर जूनियर हाई स्कूल में 2 सितंबर की रात में दो चोर स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल में घुस गए और गैस सिलेंडर चुरा लिया। शोर मचाने के बाद गांव के लोंगो ने सिलेंडर सहित पास के गांव के दो चोरो को पकड़ लिया। उनकी पहचान दिलीप पुत्र जालिम और विकास पुत्र भरत निवासी पांडेय पट्टी के रूप में की गई। स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र यादव ने इन दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर बरवापट्टी पुलिस को दी, जिस पर बरवापट्टी पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए दोनों अपराधियो को हिरासत में ले लिया। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। एक को रस्सी से उसका हाथ बांधकर तो दूसरे को हथकड़ी लगाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया। उसके बाद एक, जिसका हाथ रस्सी से बांधा गया था वह बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर थाने से भाग गया। हद तो तब हो गई कि दूसरा कैदी भी हथकड़ी सहित रात में 10 बजे लॉकअप से फरार हो गया। दोनों अपराधियों के भागने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। एसओ ने कई टीमें गठित कर दबिश शुरू कर दी। अंततः सुबह तीन बजे एक अपराधी को पुलिस पकड़ने में सफल रही। दूसरा सुबह 10 बजे पकड़ा गया।बरवापट्टी थानाध्यक्ष नन्दा प्रसाद सोनकर ने बताया कि दोनों अपराधियो को पकड़ लिया गया है। दोनों से पूछ ताछ जारी है। फरार होने के मामले में भी केस दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट- कुशीनगर डेस्क