वाराणसी मे कपसेठी थाना क्षेत्र मे एक नाबालिग से रेप की घटना आई सामने। एक अधेड़ ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के घर में घुसकर इस हैवानियत को दिया अंजाम। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
खबरें आजतक Live |
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) वाराणसी में एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें घर पर अकेले टीवी देख रही एक नाबालिग के साथ एक अधेड़ ने रेप किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग के घर में अमरूद देने के बहाने से घुसा था। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घटना के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली टीवी देख रही कक्षा पांच की छात्रा के घर पड़ोस का ही अधेड़ अमरूद देने के बहाने घुस गया। घर में घुसकर उसमे नाबालिग का रेप किया। इससे नाबालिग लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी वहां से भागने लगा। इसी बीच छात्रा के परिजन वहां पहुंच गए। लेकिन इतने में आरोपी फरार हो गया। घबराए हुए परिजनों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो छात्रा लहूलुहान पड़ी दर्द से कराह रही थी। परिवार वालों ने तुरंत इसकी जानकारी कपसेठी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी फौरन हरकत में आई और घटनास्थल पहुंची गई। पुलिस के पहुंचने पर जानकारी हुई कि आरोपी बनकट की तरफ भाग रहा है। ऐसे में पुलिस ने उसे तुरंत दौड़ा लिया और एक निजी स्कूल के पास से दबोच लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस उसे थाने ले कर आई। उधर गुस्साए छात्रा के परिजन भी थाने पहुंच गए और हो हल्ला करने लगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लोराडीह निवासी आरोपी विनोद शुक्ला के खिलाफ धारा 323, 376, 3/4 पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- वाराणसी डेस्क