“सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला ने अपनी एक दुधमुंही बच्ची को छोड़कर हुई फरार”
खबरें आजतक Live |
सासाराम (रोहतास, बिहार) गुरुवार को जहां महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला जीवित्पुत्रिका व्रत का अनुष्ठान की थी, वहीं स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची महिला ने अपनी एक दुधमुंही बच्ची को छोड़ फरार हो गई। बच्ची को रोते देख अस्पताल कर्मियों ने शिशु पोषण पुनर्वास केंद्र को सौंपा। बच्ची को छोड़ कर भागने की चर्चा अस्पताल परिसर में पूरे दिन होती रही। उपाधीक्षक डॉ. के एन तिवारी के बताया कि पुराने ओपीडी के गैलेरी में एक महिला छह माह की बच्ची को लेकर बैठी थी, जो कुछ ही समय बाद उसे छोड़कर भाग गई। बच्ची को अकेले देख कर्मी अस्पताल प्रबंधन को सूचना दे उसकी तलाश में जुटे गए, लेकिन जब महिला नहीं मिली तो उसे एसएनसीयु में भर्ती कराया गया है। कहा कि बाल संरक्षण के तहत जो भी प्रक्रिया होगी उसे पूर्ण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- बिहार डेस्क