“निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर मे शिरकत करेंगे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग राय”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के मनियर मार्ग पर स्थित संजीवनी मेडिकेयर एवं सर्जिकल सेंटर पर 13 सितंबर दिन रविवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर मे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग राय (MBBS DNB) भी सुबह 10 वजें से 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के बारें मे विस्तृत जानकारी देतें हुए संजीवनी मेडिकेयर एवं सर्जिकल सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सभी प्रकार के हड्डी रोग जैसे गठिया, सायटिका, कमर दर्द व घुटनो का दर्द आदि समस्याओं के बारें मे विस्तृत सलाह ले सकते हैं। बताया कि निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के तहत हेपिटाइटिस बी, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन, मधुमेह एवं ब्लूडप्रेसर की निःशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता