“प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 145 लाभार्थियों के खिलाफ धन वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश”
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 145 लाभार्थियों के खिलाफ धन वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी एसडीएम को इसके लिए रिमाइंडर भेजा है। दरअसल, आवास की किस्त लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराने वालों के खिलाफ निवर्तमान सीडीओ ने आरसी जारी करने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा था। अब उसी कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई अपात्र है तो वह स्वयं बाहर हो जाएं, वरना धन वसूली के साथ और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। माना रहा है कि ऐसी कार्रवाई शुरू होने से अब आवास निर्माण में काफी तेजी आएगी। साथ ही सरकार की ओर से धनराशि मिलने के बाद लाभार्थी भी निर्माण में समयसीमा का भी ख्याल रखेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ श्री जैन के संज्ञान में आया कि विगत चार वर्षों के अंदर स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के बहुत सारे ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें आवास के लिए स्वीकृत धनराशि की किस्त तो मिल गई, पर निर्माण कार्य नहीं कराया। इसके लिए कुछ पूर्व सीडीओ के माध्यम से आरसी जारी करने की कार्यवाही के लिए एसडीएम को पत्र भी भेजा गया, लेकिन अब तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सीडीओ श्री जैन ने एक बार फिर सभी एसडीएम को रिमाइंडर भेज कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय