“भाजपा विधायक संजय यादव ने अदिति फैमिली रेस्टोरेंट का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीप सोमवार को भाजपा विधायक संजय यादव ने अदिति फैमिली रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि आदित्य फैमिली रेस्टोरेंट का खुलना इस समूचे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। कारण कि स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट नाश्ता व भोजन के लिए नगर से दूर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। अदिति फैमिली रेस्टोरेंट्स के संचालक आकाश तिवारी ने बताया कि यहां शुद्ध शाकाहारी नाश्ता व भोजन के साथ साथ बाहर से आयें लोगों के लिए ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था हैं। बताया कि अदिति फैमिली रेस्टोरेंट्स हमेशा अपनें ग्राहकों को उच्च क्वालिटी की सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रयाग चौहान, मंजय राय, गणेश प्रसाद सोनी, बैजनाथ पाण्डेय, जयराम पाण्डेय, शोभन राजभर, दिनेश वर्मा, राजू तुरहा, रामू, विनीत पाण्डेय “बिट्टू” व मार्कन्डेय शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता