“खेत में सोमवार की सुबह एक 40 वर्ष युवक का शव पाए जाने से ग्रामीणों में फैली सनसनी, चार किशोरी बच्चीयों का रो रो कर हुआ बुरा हाल”
“खेत में सोमवार की सुबह एक 40 वर्ष युवक का शव पाए जाने से ग्रामीणों में फैली सनसनी, चार किशोरी बच्चीयों का रो रो कर हुआ बुरा हाल”
खबरें आजतक Live |
बताया जाता है कि अखोप गांव निवासी रवि प्रकाश पुत्र जीनाथ अखोप स्थित एक प्लाट पर पिछले दो वर्ष से चौकीदार के रूप में कार्यरत था। सोमवार की सुबह आठ बजे उसकी माँ ने उसे भोजन करने की बात कही। परन्तु उसने नहा कर भोजन की बात कह घर से निकल गया। बाद में ग्रामीणों ने लगभग साढ़े 10 बजे युवक का शव एमएमडी स्कूल मोढ़ पर स्थित खेत में पड़ा देखा तो चौंक गए। इसकी खबर फैलते ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। इसी बीच लोगों ने 112 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जांचोपरांत युवक की पहचान रवि प्रकाश के रुप में हुई। फिलहाल युवक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि सुबह जो युवक सही सलामत घर से निकला वह युवक कैसे धान की खेत में मृत पाया गया। लोगों के समझ में नहीं आया रहा था। युवक की अचानक मौत कैसे हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घंटो बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उभांव थाना के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने हमराहीओ के साथ घटना स्थल पर पहुंच लोगों से इस बावत पूछताछ की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की 6 लड़की है। जिसमें दो लड़की की शादी हुई है, बाकी 4 किशोरी बच्चीयों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय