“सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध किसानों ने मुँह को कपड़े से ढके जय जवान जय किसान का लगाया नारा”
“सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध किसानों ने मुँह को कपड़े से ढके जय जवान जय किसान का लगाया नारा”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया)। महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रतसर ग्राम में किसान मजदूरों ने प्रभात फेरी की। दो अक्टूबर को रतसर कस्बे के गाँधी आश्रम चौराहे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध किसान मुँह को कपड़े से ढके जय जवान जय किसान का नारा लगा रहे थे। सिर पर स्वाभिमान की पगड़ी बाँधें अपने जीवन साथी लाठी को हाथ में लेकर बड़े अनुशासित ढंग से पैदल मार्च कर पूरे कस्बे की परिक्रमा किए। काफिला सदर बाजार होते हुए पकड़ीतर, दिलावलपुर, दक्षिणी चट्टी से कनिया जी के पोखरा एवं पंचायत भवन होकर सरस्वती भवन से बीका भगत के पोखरा पहुँच कर किसान पंचायत का रूप ले लिया। किसान फोर्स की प्रभात फेरी मे महात्मा गाँधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के साथ भारत माता की जय एवं वंदेमातरम, किसान एकता जिंदाबाद की गगनभेदी गूँज सूनायी दी। किसान मजदूर की इस प्रभात फेरी में रतसर के अलावा अमडरिया, बहादुर पुर, पकड़ी, मेउली, रकसा, चँवरी, टड़वॉ, पड़वार सिक्टौटी, हथौड़ी, छतवाँ आदि पंचायतों के किसान प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जे के यादव, कमांडर छोटेलाल, कृष्ण राय, मुरली मनोहर, बिरबल, जयमंगल, मुन्ना सिंह, अजीत, दीनानाथ सिंह, गोपाल, पुन्नू सिंह, जयराम, कमलेश, पंकज आदि दर्जनों की संख्या में किसान शामिल हो फेरी लगायी। किसान फोर्स के संस्थापक पत्रकार ए के सिंह ने किसान मजदूरों का अभिनंदन करते हुए जयंती के दोनो अनमोल रत्नों की अमर गाथा को गा कर सुनाया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय