“कोविड-19 की चपेट में आएं 90 के दशक के सबसे चर्चित, मशहूर और सबसे अधिक मसरूफ माने जाने वाले प्लेबैक सिंगर कुमार सानू”
“कोविड-19 की चपेट में आएं 90 के दशक के सबसे चर्चित, मशहूर और सबसे अधिक मसरूफ माने जाने वाले प्लेबैक सिंगर कुमार सानू”
खबरें आजतक Live |
मुंबई (ब्यूरो, महाराष्ट्र)। बॉलीवुड की एक और हस्ती कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गयी है। इस बार कोविड-19 की चपेट में 90 के दशक के सबसे चर्चित, मशहूर और सबसे अधिक मसरूफ माने जाने वाले प्लेबैक सिंगर कुमार सानू आ गये हैं। कुमार सानू के मैनेजर जगदीश भारद्वाज ने “खबरें आजतक Live” को जानकारी देते हुए बताया, “कुमार सानू (गुरुवार को) सुबह 10.00 बजे दुबई के रास्ते अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर जाने वाले थे, लेकिन हवाई यात्रा से पहले अनिवार्य रूप से कराये जाने वाले कोविड टेस्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यही वजह है कि न सिर्फ उनका अमेरिका जाना रद्द हो गया, बल्कि उन्हें बीएमसी ने होम क्वरंटीन होने की हिदायत भी दी है।
रिपोर्ट- मुंबई डेस्क