“मुख्य प्रायोजक प्रधान पद के भावी प्रत्याशी पवन सिंह द्वारा आरती, वंदनादि कार्य रामलीला मंच पर हुआ सम्पन्न”
“मुख्य प्रायोजक प्रधान पद के भावी प्रत्याशी पवन सिंह द्वारा आरती, वंदनादि कार्य रामलीला मंच पर हुआ सम्पन्न”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वावधान में संचालित रामलीला कमेटी द्वारा कोरोना काल व सामाजिक दूरी के बीच स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 43वें संगीतमय रामलीला के तेरहवें दिन शुक्रवार को मुख्य प्रायोजक प्रधान पद के भावी प्रत्याशी पवन सिंह द्वारा आरती, वंदनादि कार्य राम लीला मंच पर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने जहां हर वर्ग के लोगों को ले करके अपनी सेना बनाई और असत्य पर सत्य की विजयश्री का परचम लहराया। समाज में सब लोग समान हैं।ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है। यह आदर्श चरित्र भगवान श्री राम का रहा है जो सदैव अनुकरणीय है। साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से जल्द से जल्द निजात दिलाने व आगामी पंचायत चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने की भगवान से कामना किया। पवन सिंह ने रामलीला मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों, सहयोगीयों तथा उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया।
पवन सिंह के साथ मौजूद किसान फ़ोर्स के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार ए० के० सिंह ने कहा कि जहाँ सुई की नोक भर जमीन के लिए भाई-भाई में परस्पर महाभारत रचाने वाले समाज की बहुलता है वहीं राज गद्दी जैसे सत्ता सुख का त्याग करने वाले दशरथ नंदन श्री राम-लक्ष्मण-भरत- शतुघ्न का चरित्र अनुकरणीय है। आज की रामलीला में मुख्य रूप से मेघनाथ वध सुलोचना सती आदि का जीवंत दृश्य प्रस्तुति कर तुलसी दास की कल्पना को मंच पर साकार अभिनय कर पात्रों ने दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। पात्र परिचय में श्रीराम- गोल्डन तिवारी, लक्ष्मण- गुड्डू यादव, सीता- राधेश्याम, हनुमान- गोरख यादव, सुग्रीव- चंद्रशेखर, अंगद- अनिल यादव, रावण-वरमेश्वर गिरी, अहिरावण- विजय शंकर यादव, मेघनाथ- देवेंद्र राजभर, विभीषण-कन्हैया यादव ने आज की प्रस्तुति को जीवंतता प्रदान की। सभी अभिनय कर रहे कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिला। साथ ही हारमोनियम पर शिव बदन चौहान, ढोलक साजन राजभर, बैंजो संतोष, झाल धीरज, व्यास छोटे लाल यादव, वीरेंद्र तिवारी तथा निर्देशक- मुन्ना लाल श्रीवास्तव व पार्श्व संचालक चंदन कुमार पाण्डेय ने अपना नियंत्रण बखुबी कलाकारों पर बनायें रखा।
बंटी, अनिल, विकास, अनिल ने अपने नृत्य कला से जीवंत प्रस्तुति दिया। ब्यास विनय शंकर तिवारी द्वारा रामचरितमानस की चौपाईयों का संगीतमय मधुर पाठ भी बीच-बीच में हुआ। रामलीला का मंचन निर्वाधगति सायं 7:50 से देर रात्रि 12:00 तक हुआ। दर्शकजन अंत तक जमे रहे। शांति व्यवस्था व कोरोना काल को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर राम अवध, हेड कॉस्टेबल रंजीत सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश यादव, जय प्रकाश यादव, राहुल पाल आदि रामलीला स्थल पर अंत तक मौजूद रहे। इस अवसर पर पवन सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज यादव, सुनील पांडे, छोटेलाल कमांडर, जय किशन यादव, मृत्युंजय सिंह, राजा यादव, दयाशंकर यादव, मुरली मनोहर सिंह, शिव लोचन यादव, मदन यादव, राहुल जायसवाल, गुड्डू बरनवाल तथा स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे आदि मौजूद रहे। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय