“बैठक में वाराणसी शिक्षक खंड के लिए 11 नवंबर को होने वाले नामांकन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर प्रभावी रणनीति को दिया गया अंतिम रूप”
“बैठक में वाराणसी शिक्षक खंड के लिए 11 नवंबर को होने वाले नामांकन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर प्रभावी रणनीति को दिया गया अंतिम रूप”
खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में वित्तविहीन शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता रहे। बैठक में वाराणसी शिक्षक खंड के लिए 11 नवंबर को होने वाले नामांकन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर प्रभावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि नामांकन के दौरान वित्तविहीन शिक्षकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, संतोष शर्मा, सर्वजीत कुमार, सुनील कुमार, आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राजेश गुप्ता व संचालन मदन गुप्ता ने किया। बैठक के अंत में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।