“पूर्व मंत्री ने योगी सरकार पर लगाए अनगिनत आरोप, अपराधों पर अंकुश लगाने में योगी सरकार को बताया फेल”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिलकर स्थित लक्ष्मीपुर गांव में पहुंचा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त किया तथा तत्काल पांच हजार रूपये का सहयोग दिया।
पीड़ित परिवार के परिजनों से बात करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी व जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव संयुक्त रूप से कहा कि यह घटना बहुत ही क्रूरतम घटना है। इस घटना की पुरजोर निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी आरोपी को फांसी देने की मांग करती हैं। कहां की पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी। बताया कि पीड़ित परिवार को आज निजी तौर पर पांच हजार रुपये का सहयोग दिया गया है तथा एक सप्ताह के अंदर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व हर संभव मदद दिया जायेंगा। कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के लिए प्रदेश सरकार से एक आवास एक नौकरी व 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग करती है।
इस दौरान योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि महिला व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे बिल्कुल खोखले हैं। प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या, अपराध व बलात्कार हो रहे हैं। कहा की प्रदेश में अपराध इस समय चरम पर है। रोज दर्जनों घटनाएं घटित हो रही हैं। कहां की योगी के सरकार में अपराधियों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ज्ञात हो कि 27 नवंबर दिन शुक्रवार को खेत में साग तोड़ने के दौरान लक्ष्मीपुर गांव के ही एक युवक द्वारा किशोरी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पूरे गांव को पुलिस ने किले में तब्दील कर दिया गया हैं। इस घटना को लेकर लगातार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख, समाजसेवी व विभिन्न संगठनों के लोगों का पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर संवेदना प्रकट करने व सहयोग देने का सिलसिला लगातार जारी है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता