“100 साल पहले ये मूर्ति वाराणसी के मंदिर से हुई थी चोरी, अब उसे कनाडा से वापस लाया जा रहा हैं भारत”
खबरें आजतक Live |
वाराणसी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली पर बनारस आएंगे। पीएम मोदी इस मौके पर वाराणसी के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा कि हर भारतीय को गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक प्राचीन मूर्ति को भारत वापस लाया जा रहा है। आपको बता दें कि 100 साल पहले ये मूर्ति वाराणसी के मंदिर से चोरी हो गई थी। 1913 में वाराणसी के एक मंदिर से देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को चुरा लिया गया था। जिसकी देश के बाहर तस्करी की गई थी। अब उसे कनाडा से वापस भारत लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है।
अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है। पीएम मोदी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का शिकार होती रही है। इनमें से कई प्रतिमाओं और मूर्तियों को वापस लाया गया है। आपको बता दें कि 30 नवंबर को बनारस की देव दीपावली समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। देव दीपावली पर वाराणसी के घाटों पर 15 लाख से ज्यादा दिए जलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी लगभग पौने सात घंटे रहेंगे। इस दौरान वे देव दीपावली कार्यक्रम, राजातालाब हंडिया सिक्सलेन के उद्घाटन और सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो में शामिल होंगे। इस मौके पर उनके साथ यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट- वाराणसी डेस्क