“समापन दिवस पर कॉलेज प्रांगण की साफ सफाई तथा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर स्वयंसेविकाओं द्वारा की गई मां सरस्वती की पूजा”
|
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। दिनांक 16 फरवरी 2021 को दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज रतसर, बलिया मे आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस पर सुबह 9 बजे से कॉलेज प्रांगण की साफ सफाई तथा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती की पूजा स्वयंसेविकाओं द्वारा की गई।तत्पश्चात 2 बजे स्वयं सेविकाओं ने भोजन प्राप्त किया। 3 बजे से बौद्धिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकीफ अख्तर केंद्र अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर बलिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल पाण्डेय तथा धनेश पाण्डेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि का कालेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे गोपाल पाण्डेय का महाविद्यालय के प्राचार्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। धनेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण प्रधानाचार्य पंच आनंद तिवारी डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज ने किया। सर्वप्रथम अंजलि, मंजू, रीना के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत गई। उसके बाद अंजली सिंह तथा मंजू के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रबंध समिति के उप प्रबंधक डॉ प्रवीण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वयं सेविकाओं को मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने तथा खुली आंखों से सपने देख कर सपनों को साकार करने के लिए आह्वान किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज को भी जागरूक करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि धनेश पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे हर चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है। अंत में प्रबंध समिति के प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथियों तथा कार्यक्रम भाग लेने वाले सम्मानित बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक निवेदन पर आप सभी ने अपना बहुमूल्य समय महाविद्यालय को प्रदान किया तथा अपने अनुभवों से स्वयं सेविकाओं को लाभान्वित किया, इसके लिए महाविद्यालय परिवार ग्रुप ऑफ़ डीएस से जुड़ी सभी संस्थाएं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी स्वयंसेविकाओं के तरफ से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य तथा ग्रुप आफ डीएस से जुड़ी सभी संस्थाओं के प्रधानाचार्य तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।अंत में संकल्प गीत- हम होंगे कामयाब एक दिन के साथ……. कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय