“पति की हार्ट अटैक के चलते रात में ही हो गई मौत, पति से बेपनाह मोहब्बत करने वाली उसकी पत्नी की भी कुछ घंटे बाद हुई मौत”
खबरें आजतक Live |
जौनपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जौनपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां हार्ट अटैक से पहले पति फिर सदमे से पत्नी की मौत हो गई। दोनों का एक साथ एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। जिला मुख्यालय से पश्चिम करीब 40 किलोमीटर दूर लखनऊ मार्ग पर स्थित सिंगरामऊ के सिघावल गांव में बुजुर्ग दंपती रहते थे। वृद्ध की हार्ट अटैक के चलते रात में मौत हो गयी। पति से बेपनाह मोहब्बत करने वाली उसकी पत्नी की भी कुछ घंटे बाद मौत हो गयी। घर वालों ने दोनों की लाश को एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों की लाश एक चिता पर जलते देख लोगों की आंखें नम हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार सिघावल गांव निवासी 80 वर्षीय बाबूलाल सरोज पिछले काफी दिनों से बीमार थे। पत्नी मेढ़ा देवी (73) दिन रात उनकी सेवा में लगी थीं। वह पति को पूरी तरह से स्वस्थ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं। लेकिन उसकी मेहनत के बाद भी पति को बचाया नहीं जा सका। रात में बाबूलाल सरोज की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। पति की मौत से स्तब्ध पत्नी मेढ़ा देवी की भी कुछ घंटे बाद मौत हो गयी। गुरुवार को पति पत्नी दोनों की अर्थी एक साथ निकली। और घाट पर एक ही चिता लगाकर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
रिपोर्ट- जौनपुर डेस्क