“नामांकन करने जा रही भाजपा से बागी उम्मीदवार को रोकने को लेकर हुए बवाल के दौरान चले हथगोले और हुई कई राउंड फायरिंग”
खबरें आजतक Live |
सीतापुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जनपद के थाना कमलापुर इलाके में गुरुवार को कसमंडा ब्लॉक में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हो गया। नामांकन करने जा रही भाजपा से बागी उम्मीदवार को रोकने को लेकर हुए बवाल के दौरान हथगोले चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई। घटना के बाद ब्लॉक परिसर में भगदड़ मच गई। पुलिस ने लोगों पर खूब लाठियां भांजी। घटना के बाद यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। फिलहाल पुलिस पूरे हालात को काबू में करने का दावा कर रही है, जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं।
रिपोर्ट- सीतापुर डेस्क