“सुसाइड नोट लिखने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी ने दी अपनी जान, परिजनों ने कार्रवाई से किया इनकार”
खबरें आजतक Live |
करनाल (ब्यूरो, हरियाणा)। करनाल में प्रेमिका की शादी से आहत 21 वर्षीय प्रेमी ने खौफनाक कदम उठा लिया है। उसने सुसाइड नोट लिखने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। उधर, मृतक के घरवालों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि वह सच्चा प्रेम करता था। लेकिन अब सुसाइड के अलावा उसके जीवन में कुछ नहीं बचा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग के चलते बुढ़नपुर आबाद गांव के युवक नरेश कुमार (21) ने बुधवार सुबह करनाल-बजीदा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने जांच की तो मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा है कि वह एक लड़की से सच्चा प्यार करता है।
उसकी शादी हो गई है। इसलिए अब सुसाइड करने के अलावा उसके जीवन में कुछ नहीं बचा। उसने पुलिस से इंसाफ दिलाने की भी गुहार लगाई है। घटनास्थल के पास उसकी बाइक भी खड़ी थी। मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। यह घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। मालगाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी युवक ने पटरी के समीप अपनी बाइक खड़ी करने के बाद ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। इसकी सूचना जीआरपी थाना में मिली तो कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि नरेश माता-पिता का इकलौता बेटा था। जीआरपी जांच अधिकारी दरिया सिंह का कहना है कि मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट से यह प्रेम-प्रसंग का मामला लगता है। मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
रिपोर्ट- हरियाणा डेस्क