“चिकन फ्राई खाकर खिसक रहे तीन युवकों से दुकानदार ने दाम मांगा तो सभी नाराज हो गए और दुकानदार से झगड़ा के बाद किया मारपीट, इस दौरान एक मनबढ़ ने चाकू से दुकानदार पर किए कई वार”
खबरें आजतक Live |
आजमगढ़ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जिले की मेंहनगर नगर पंचायत के अंबेडकर वार्ड में शनिवार की रात दुकान पर चिकन फ्राई खाकर खिसक रहे तीन युवकों से दुकानदार ने दाम मांगा तो सभी नाराज हो गए और दुकानदार से झगड़ा के बाद मारपीट करने लगे। इस दौरान एक मनबढ़ चाकू निकाला और ताबड़तोड़ दुकानदार के सिर, हाथ आदि में चाकू घोंपकर घायल कर दिया। रक्तस्राव होने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल दुकानदार को सीएचसी मेंहनगर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसका क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुकानदार के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मेंहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासी 34 वर्षीय चंदन पुत्र राजदेव चौहान की अंबेडकर नगर वार्ड में चिकन फ्राई की दुकान है।
शनिवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब उसके दुकान पर तीन लोग पहुंचे और चिकन फ्राई खाया। मीट खाने के बाद तीनों मनबढ़ बगैर दाम दिए ही जाने लगे। इस दौरान दुकानदार चंदन ने जब पैसा मांगा तो तीनों मनबढ़ उसे झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान एक ने चाकू निकाला और चंदन के सिर, हाथ सहित शरीर के अन्य भाग में हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देकर तीनों मनबढ़ फरार हो गए। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल चंदन का क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर सुनील चंद तिवारी ने बताया कि संदीप उर्फ सिंटू सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह, आनन्द सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गुरेहथा व विक्की सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी करौती थाना मेंहनगर के विरूद्ध रिपोर्ट कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- आजमगढ़ डेस्क