“सरकार विरोधी नारे लिखें तख्तियां लेकर व हाथों मे काली पट्टी बाधकर तहसील गेट के सामने शुरू हुआ मौन विरोध प्रदर्शन”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पंचायत चुनाव में हुई धांधलियों को लेकर गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर मे समाजवादी पार्टी के नेता डॉ सैयद शोएबुल इस्लाम ने पांच लोगों के साथ सरकार विरोधी नारे लिखें तख्तियां लेकर व हाथों मे काली पट्टी बाधकर तहसील गेट के सामने मौन विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता डॉ सैयद शोएबुल इस्लाम ने कहा कि वर्तमान सरकार गूंगी बहरी सरकार है दमनकारी की हर नीतियों को पीछे छोड़ती हुई इस सरकार ने गरीबों, मजदूरों पर अत्याचार व बहुत ज्यादा दमन किया है। इस सरकार को उखाड़ कर देखने का समय आ गया है। कहा कि पंचायत चुनाव में जोर जबरदस्ती कर डरा धमका कर सरकार ने अपनी प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास किया, जो लोकतंत्र का पूरी तरह से हनन है। उन्होंने कहा कि हम पांच लोग काली पट्टी बांधकर इस प्रकार का के नीतियों का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से हरिशंकर यादव, अब्बास अंसारी, अमित त्रिपाठी, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव गायक, संजय यादव, रामपति चौहान, योगेंद्र चौहान, अशोक गुप्ता जाकिर हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता