“ट्रेनी आईएएस जुनैद अहमद और ई ओ सीमा राय ने हो रहे कार्यों का गहनता से किया निरीक्षण, आई ए एस जुनैद अहमद ने सफाईकर्मियों को बाँटे ड्रेस”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नवसृजित नगर पंचायत रतसर कला के हृदय स्थल पंचायत भवन पर ट्रेनी आईएएस जुनैद अहमद और ई ओ सीमा राय ने हो रहे कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया । जुनैद अहमद में ईओ ऑफिस में तब्दील पंचायत भवन व विज्ञान भवन के रख रखाव व संपादित ऑफिस के कार्यो की समीक्षा भी की व आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी कार्यों के लिए ठोष कार्य योजना बनाने व कार्यान्वित कराने हेतु पूरी तन्मयता से लग जाने की बात कही। अचानक पहुँचे इन अधिकारियों द्वारा कार्य समीक्षा से आमजन में नवसृजित नगर पंचायत के विकास के बाबत एक आशा दिखी है कि अब विकास की गंगा अपने चरम पर होगी और सारी सुविधाएं हमे मिलेंगी। इस दौरान आईएएस जुनैद अहमद ने सफाईकर्मियों को ड्रेस का वितरण भी किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय