“जंतरमंतर पर चल रहे किसान संसद में बलिया का प्रतिनिधित्व कर लौटे किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह का डीएम कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। दिल्ली के जंतरमंतर पर चल रहे किसान संसद में बलिया का प्रतिनिधित्व कर लौटे किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह का डीएम कार्यालय पर भव्य स्वागत हुआ। मीडिया इंटरव्यू में श्री सिंह ने बताया कि किसानों के जंतर मंतर पर संसद चलाने का उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि उस बहरी गूँगी सरकार को झकझोरने का है जो लोकतंत्र का माखौल उड़ा रही है, जबकि किसान अपने श्रम का मूल्य मांग रहे है। किसान एमएसपी पर गारंटी के कानून की मांग कर रहें है। किसान मांग कर रहे है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम से छेड़छाड़ कर कालाबाजारी को बढ़ावा न दे, जो किसान धरती को हरा भरा रखते हैं उस पर पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने के जुर्म में जेल और जुर्माना लगाना कितना हास्यास्पद है। जबकि यह प्रदूषण आठ प्रतिशत है। वहीं उद्योग कल कारखानों से 75% और शेष केमिकल से प्रदूषण होता है। किसान संसद मंच से किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह ने पराली पर सुझाव दिया कि आवारा पशुओं के चारे के लिए सरकार पराली को ले ले और किसान को फ्री बिजली दे दे। किसान नेता ने खेती के लिए डीजल, उर्वरक एवं कीटनाशक को सस्ते दर पर पर मुहैया कराने की मांग करते हुए किसान साथियों से अपील किया कि अपनी फसलों एवम नस्लों को बचाने के लिए किसान आंदोलन में तन मन धन से भाग लें। किसान फोर्स के चीफ छोटेलाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष बीरबल, मुन्ना सिंह, गोरख यादव, ओमप्रकाश राजभर व श्यामा कांत शर्मा आदि ने स्वागत किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय