“श्री जीपीजी विद्यालय में झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण के दौरान हंगामा, आरोप है कि प्रबंधक ने न सिर्फ मिष्ठान लेने से इनकार कर दिया बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी किया उपयोग”
खबरें आजतक Live |
कानपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। कानपुर के जूही स्थित श्री जीपीजी विद्यालय में झंडारोहण के बाद मिष्ठान वितरण के दौरान हंगामा हो गया। आरोप है कि प्रबंधक ने न सिर्फ मिष्ठान लेने से इनकार कर दिया बल्कि जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया। प्रबंधक ने आरोप लगाया कि शिक्षक देर से आए थे। टोकने पर झगड़ा करने लगे। दोनों पक्षों की ओर से थाना जूही में तहरीर दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शिक्षक मयंक प्रताप सिंह की ओर से थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि प्रोग्राम के बाद जब प्रबंधक को मिष्ठान देने गए तो उन्होंने प्रतिकूल टिप्पणियां कीं और जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए पत्नी व एक अन्य के साथ बाहर चले गए। जब बाहर जाकर इसका कारण जानना चाहा तो धक्का-मुक्की करने लगे। उधर प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने भी थाने में तहरीर दी। शिक्षकों पर आरोप लगाया कि जब उनसे देर से आने का कारण पूछा गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। जाति सूचक शब्दों की बात निराधार है। थाना जूही में तैनात इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने कहा कि प्रबंधक और शिक्षकों की ओर से तहरीर मिली है। शिक्षक जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल और प्रबंधक ने देर से शिक्षकों के आने और टोकने पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जांच की जा रही है। इसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
रिपोर्ट- कानपुर डेस्क