“समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला सचिव सोमेंद्र कुमार राय उर्फ फुन्नु राय का डाक बंगला प्रांगण में माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को सिकन्दरपुर डाक बंगला प्रांगण में आयोजित की गई। सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आने वाला 2022 का चुनाव बहुत ही अहम है। अभी से हमें तैयारी में लग जाना है। वर्तमान प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव में आम जनता तक पहुंचाना है। आज पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वहीं बेरोजगार युवा सड़कों पर दर-दर भटक रहे हैं। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा बलिया जनपद के समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला सचिव सोमेंद्र कुमार राय उर्फ फुन्नु राय का डाक बंगला प्रांगण में माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान सोमेंद्र राय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका ईमानदारी से पालन करते हुए आने वाले 2022 के चुनाव में जनपद के सभी सीटों को सपा की झोली में भेजना है। डॉक्टर मदन राय, भीष्म यादव, गुरुजलाल राजभर, वीर बहादुर वर्मा, बुड्ढा यादव, देव नारायण यादव, हृदय यादव, खुर्शीद नेता, रवि यादव, अब्दुल्लाह खान, नमो सिंह, चंद्रमा यादव, बबलू सिंह, बबलू मिश्रा, हीरामन यादव, राजू मिश्रा आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रामजी यादव व संचालन अनंत मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता