“दोनों एक दूसरे से करतें थें प्यार, राजेश ने उसे कहा कि वह तुम्हारे लिए दे सकता हैं जान, यकीन न हो तो फंदे पर लटककर दिखा सकता हूं, महिला नें समझा कि वह कर रहा हैं मजाक”
खबरें आजतक Live |
पानीपत (ब्यूरो, हरियाणा)। पानीपत में बस स्टैंड के पास दुरेजा गेस्ट हाउस में सर्वाइकल सेंटर संचालक ने प्रेमिका को प्यार का सबूत देने के लिए फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका रिश्ते में सेंटर संचालक की पत्नी की मौसी है और आयु में उससे आठ साल बड़ी है। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है। मैनेजर के अनुसार उसने चिल्लाने की आवाज सुनी। वह कमरे के बाहर पहुंचा। पांच मिनट बाद महिला ने दरवाजा खोला तो सेंटर संचालक फंदे पर लटका हुआ था। उसने अपने मालिक को सूचना दी। मालिक ने फौरन पुलिस को बुलाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिजनों ने महिला पर ही हत्या करने के आरोप लगाए हैं। दुरेजा गेस्ट हाउस के मैनेजर छबीराम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2:17 बजे करनाल के रतनगढ़ निवासी 30 वर्षीय सर्वाइकल सेंटर संचालक ने पहचान पत्र देकर 103 नंबर कमरा बुक कराया था। वहीं 3:10 बजे पानीपत की सब्जी मंडी के पठान मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय महिला ने भी आधार कार्ड देकर पुरानी एंट्री पर हस्ताक्षर किए थे।
दोनों ने ठहराव का कारण बीमारी लिखवाया था और कहा था कि वे आराम करना चाहते हैं। इसके बाद करीब पांच बजे कमरे से चिल्लाने की आवाजें आईं। वह दौड़कर कमरे के पास गया और महिला के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन वह बाहर से खोलने की बात कहकर उसे टालती रही। करीब पांच मिनट बाद महिला ने कमरा खोला तो युवक महिला की चुन्नी से फंदे पर लटका हुआ था। वहीं महिला बेड पर बैठकर रो रही थी। होटल मालिक अशोक पैदल ही शहर थाने गए और पुलिस को सूचना दी। इसके एएसपी पूजा वशिष्ठ, डीएसपी महिला पूजा डाबला, अतिरिक्त थाना प्रभारी जितेंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। कमरे से शराब की बोतलें बरामद की गई। आशंका है कि शराब के सेवन के बाद युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। रतनगढ़ निवासी रिश्तेदार ने बताया कि वह पांच बहन भाई हैं। मृतक सबसे छोटा था। मृतक की पांच साल पहले घरौंडा निवासी युवती के साथ शादी हुई थी। उनका तीन साल का एक बेटा भी है। मृतक का करनाल में जेल के सामने स्वामी जी बैक बोन केयर सेंटर है।
इससे पहले वह पानीपत में देवी मंदिर के अंदर लोगों का उपचार करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद उसने करनाल में ही काम शुरू कर दिया था। गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि इससे पहले भी मृतक और महिला ने मिलकर गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया है। अंतिम बार वह करीब दो माह पहले गेस्ट हाउस में आए थे। मैनेजर छबीराम ने बताया कि चाकू काटकर फंदे को नीचे उतारा गया। महिला ने एएसपी के पैरों में गिरकर बचाव करने की अपील की है। परिजनों ने महिला पर ही हत्या करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सेंटर संचालक समझदार था, वह शादीशुदा है। वह ऐसा कदम नहीं उठा सकता। महिला ने ही उसकी हत्या की है। परिजनों ने थाने में आकर बयान दर्ज कराए हैं। वहीं जितेंद्र कुमार, अतिरिक्त थाना प्रभारी नें बताया कि फिलहाल इस मामले में 174 की कार्रवाई की गई है तथा महिला से पूछताछ की जा रही है। पूजा वशिष्ठ, एएसपी, पानीपत नें जानकारी देते हुए कहा कि एफएसएल टीम से सीन ऑन क्राइम के लिए निरीक्षण कराया गया है। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- पानीपत डेस्क