“विकलांग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों मे पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा फंदे पर झूलकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जिला अस्पताल”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के कोथ गांव में शनिवार को एक विकलांग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों मे पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोथ गांव निवासी 35 वर्षीय शैलेष वर्मा पुत्र रूदल वर्मा नें शनिवार को कमरें के अंदर दरवाजा बन्द कर कमरें में लगें पंखें में फांसी का फंदा बनाकर फंदे पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवक की 6 साल पहले शादी हुई थी। वह पैरों से विकलांग भी था, जो लाठी के सहारे चलता था। मृतक की बीवी भी पिछले डेढ़ वर्ष से अपने मायके में रह रही है। मृतक का कोई कोई औलाद भी नहीं है। बताया कि युवक बहुत ज्यादा शराब पीता था। पुलिस ने मृतक के कमरे से 4- 5 शराब की बोतलें को भी बरामद किया है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता