“बीतें शनिवार सुबह से ही संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप, अंधेरें की चपेट में संबंधित क्षेत्र, एसडीओ ने सोमवार सुबह से विद्युत आपूर्ति शुरू करने का दिया आश्वासन”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। रतसर नगर क्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहा पर स्थापित 400 केवीए के ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से बीतें शनिवार सुबह से ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है, जिसके कारण संबंधित क्षेत्र अंधेरे की चपेट में है। ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी होने के बाद भी विभाग द्वारा ना तो ट्रांसफार्मर की खराबी दूर की गई हैं, ना ही दूसरा ट्रांसफार्मर ही लगाया गया है। रविवार को भी पूरे दिन संबंधित क्षेत्र में बिजली गुल रही। शासन द्वारा भले ही पावर कार्पोरेशन को जन्माष्टमी के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हो। लेकिन स्थानीय बिजली कर्मचारियो पर इस निर्देश का भी कोई असर होता नही दिख रहा है। समस्या से संबंधित सवाल पर एसडीओ हरिओम गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय स्थित भंडार गृह में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर नही है। उसे बाहर से मंगाया गया है। रविवार को शाम तक ट्रांसफार्मर को लगा दिया जायेगा और सोमवार सुबह से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी। अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि विद्युत विभाग अपने वादे पर खरा उतरता है या इनकी भी गाड़ी सिर्फ वादे के ऊपर ही चलती रहेगी।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय