“फूलों की नगरी सिकन्दरपुर नगर पहुंचने पर पुनः समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं नें ढ़ोल नगाड़ों के साथ अपनें नेता का किया स्वागत, मजारों पर किया जियारत, मां जल्पा मंदिर में किया पूजा”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने व जनपद बलिया में प्रथम आगमन पर वुधवार को सपा जिला मुख्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम सें अपनें पैतृक निवास सिकन्दरपुर नगर के लिए लौटते समय वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद उर्फ संजय भाई नें सिकन्दरपुर बलिया मार्ग के जनुवान चट्टी पर स्थित शहीद बाबा के मजार पर फातिया पढ़ शहीद बाबा के दरबार मे जियारत किया। इसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी का काफिला सिकन्दरपुर के लिए आगें बढ़ गया। सिकन्दरपुर नगर पहुंचने पर पुनः समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं नें ढ़ोल नगाड़ों के साथ अपनें नेता का स्वागत किया। पूरें रास्ते लोगों से मुलाकात करतें हुए संजय भाई मां जल्पा के दरबार में पहुंच कर मां जल्पा की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया।
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा कि मैं फूलों की नगरी कहे जाने वाले सिकन्दरपुर नगर का बेटा हूं, और जलपा देवी मेरी मां है। कहा कि 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनते ही मां जलपा मंदिर प्रांगण में विशाल धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में धर्मशाला का निर्माण मैं कराउंगा। जलपा मंदिर से वरिष्ठ समाजसेवी का काफिला मोहल्ला बड्ढ़ा स्थित दरगाह पहुंचा, जहा पर वरिष्ठ समाजसेवी नें हासिम दाता शाह जर्ब राहमतुल्लाअलैह के मजार पर पहुंच कर जियारत किया व अपने और अपने सिकन्दरपुर के अमन, शांति और उन्नति के लिए दुआ किया। इसके उपरांत शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई अपनी मां की कब्र पर पहुंचकर फातिया पढ़ा तथा सभी के सलामती के लिए दुआ भी मांगा। इस दौरान जगह जगह पर स्थानीय लोगों ने भी वरिष्ठ समाजसेवी का जमकर स्वागत किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता