“पड़ोसी के प्यार में इस कदर पागल हुई पत्नी कि पति को छोड़कर पड़ोसी के साथ हुई फरार, महिला ने शादी के 20 साल बाद उठाया यें कदम”
खबरें आजतक Live |
मुजफ्फरपुर (ब्यूरो, बिहार)। मनियारी थाना के एक गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक पत्नी पड़ोसी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई। दिलचस्प बात ये है कि महिला ने यह कदम शादी के 20 साल बाद उठाया। वह अपने साथ तीनों बच्चों को लेकर गई है। वहीं बताया जा रहा है कि प्रेमी महिला से 10 साल छोटा है। पीड़िता के पति ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। मनियारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति से तीनों बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बाजार जाने की बात कही। उसका पति निजी स्कूल में कर्मचारी है। उसने बिना किसी शक के उसे जाने की इजाजत दे दी। इसके बाद महिला अपने पड़ोसी के साथ तीनों बच्चों को लेकर चली गई। पति के काम से लौटने के बाद भी वह नहीं लौटी। रात में भी जब वह घर वापस नहीं लौटी तो पकि को शक हुआ। उसने घर में चेक किया तो पता चला कि महिला अपने साथ सभी जेवरात और 15 हजार रुपये लेकर चली गई है।
इसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने खुद पूरी रात पत्नी और बच्चों को इधर उधर बहुत ढूंढा। पत्नी को बार-बार फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। बहुत कोशिश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। आखिरकार थक हारकर उसने पुलिस में शिकायत कर दी। थाने में दिए आवेदन में पीड़ित पति का कहना है कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। उसके नौ, पांच और तीन साल के बच्चे हैं। घटना वाले दिन पड़ोसी घर आया और बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की बात कही। जिसके बाद मैंने बिना किसी शक के पत्नी और बच्चों को उसके साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए भेज दिया। पत्नी जाते समय अपने साथ सारे जेवरात और 15 हजार रुपए भी अपनें साथ ले गई। पति ने गुहार लगाई है कि यदि पत्नी साथ नहीं रहना चाहती तो कोई बात नहीं पर मेरे बच्चों को हर हाल में वो वापस कर दे। वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है और आरोपित के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- बिहार डेस्क