“बैठक के दौरान नवरात्रि एवं चेहल्लुम के अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व सौहार्द कायम करने के साथ शासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने की किया अपील”
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा एवं चेहल्लुम पर्व को लेकर स्थानीय चौकी परिसर में शनिवार को क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में शांति कमेटी की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नवरात्रि एवं चेहल्लुम के अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम करने के साथ शासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि इस समय त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है। हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने आमजन से भी त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि छोटी मोटी घटना और अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। अगर त्योहार पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई गई तो प्रशासन किसी कीमत पर नही बख्शेगी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अलग अलग समस्याओं से सम्बन्धित मुद्दा उठाया तथा दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द बनाकर रहने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा सहित इकबाल अहमद, फैजी, मुन्ना प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, विक्रमा वर्मा, गंगा सागर गोंड, कन्हैया पाण्डेय, शमसाद, इब्राहिम, एनुद्दीन, एजाज अहमद मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय