“दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव ने ऐतिहासिक रामलीला का किया शुभारंभ”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कस्बे में ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव ने बृहस्पतिवार की देर शाम दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। रामलीला के पहले दिन श्रीराम के जन्मलीला को बहुत ही सुंदर और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया। रामलीला को भारत की प्राचीन परंपरा बताते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि रामचरित मानस समाज की मर्यादा, भारतीय संस्कृति व संस्कार का महान ग्रंथ है तथा रामलीला भारतीय समाज की संस्कारशाला है। उन्होंने अपने सम्बोधन में समाज के लोगो से प्रभु रामायण के आदर्श पात्रों के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला का मंच हमें मर्यादा में रहना तथा माता-पिता की सेवा करना सिखाता है। जिस तरह भगवान राम ने मर्यादा की स्थापना करने के लिए राज्यों को छोड़ पिता के कहने पर 14 वर्ष बनवास में व्यतीत किए। उसी तरह हमें भी भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मर्यादा में रहने तथा माता पिता की सेवा कर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप सें प्रयाग चौहान, कार्यक्रम आयोजक बैजनाथ पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, उमाशंकर राजभर, गणेश सोनी, डॉ उमेश चंद, गौरी वर्मा, आकाश कुमार, राहुल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता व रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता