“केरल के कोट्टायम जिले में एक बुजुर्ग ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से किया दुष्कर्म, दस साल की बेटी के साथ हुई घटना से क्षुब्ध पिता ने कथित रूप से किया आत्महत्या”
खबरें आजतक Live |
कोट्टायम (ब्यूरो, केरल)। इंसानियत को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसके बाद एक पिता को ऐसा सदमा लगा कि उसने आत्महत्या ही कर ली। केरल के कोट्टायम जिले में एक बुजुर्ग ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। दस साल की बेटी के साथ हुई घटना से क्षुब्ध पिता ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बेटी के साथ हुई इस घटना के बाद 42 साल के पिता ने निराशा के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर लिया। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बेटी के साथ दुष्कर्म के बारे में जानकर पिता ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता का शव उसके घर के पास एक इमारत में सोमवार को लटकता हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि 74 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। आरोपी की कुरिची इलाके में दुकान है। बच्ची उसकी दुकान पर सामान लेने आई थी और आरोपी ने वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजन का कहना है कि घटना के बाद परिवार का बहिष्कार कर दिया जाना शायद बच्ची के पिता की आत्महत्या का कारण हो सकता है। वही पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट- कोट्टायम डेस्क